बुधवार 30 अप्रैल 2025 - 15:27
पिछले 24 घंटों में ग़ाज़ा पर हमलों में 38 लोग शहीद

हौज़ा / अलजज़ीरा नेटवर्क ने बुधवार सुबह रिपोर्ट दी कि इस्राइली सरकार द्वारा ग़ाज़ा पट्टी पर पिछले एक दिन में किए गए हमलों में 38 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अलजज़ीरा नेटवर्क ने बुधवार सुबह बताया कि इस्राइली सरकार के ग़ाज़ा पट्टी पर पिछले 24 घंटे के हमलों में 38 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और मंचों की चुप्पी के साये में इस्राइली सरकार के ग़ाज़ा पट्टी पर ज़ालिमाना हमले और फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार बीती रात भी जारी रहा।

अलजज़ीरा ने चिकित्सा स्रोतों के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस्राइली सेना के हमलों में 38 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए।

ग़ाज़ा में अलजज़ीरा के संवाददाता ने बताया कि सियॉनिस्ट कब्ज़ा करने वाली सेना के टैंकों ने ग़ाज़ा शहर के शुजायिया मोहल्ले के पूर्वी हिस्से को निशाना बनाया, और उसी दौरान इलाके में आकाश में रोशनी के गोले भी दागे गए।

अलमयादीन नेटवर्क ने भी जानकारी दी कि इस्राइली सैनिकों ने ग़ाज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित ख़ान यूनुस शहर के पूर्वी हिस्से में बनी सुहैला नाम की बस्ती पर हमला किया।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha